बाढ़ प्रभावित कालाटोल, कलमोदिया सारथल सहित एक दर्जन गांवो मे अतिव्रस्थि के कारण बाढ़ से विद्युत केबाद टूट जाने के कारण ग्रांवो के विद्युत सप्लाई बंद थी । इसकी शिकायत ग्रामवासियों ने क्षेत्र का दौरा करने आए पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ से सभी ग्रामवासियों ने की । पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने दूरभाष पर विद्युत वितरण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को इस बारे में अवगत करवा कर शीघ्र आपूर्ति सुचारु कराने का अनुरोध किया।
राठोड के आग्रह पर मुख्य अभियंता द्वारा विशेष विद्युत केवल आज आवंटित की गई है।
शीघ्र ही दो-तीन दिन बाद केवल नई बिछडने से सभी एक दर्जन गांव में विद्युत सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
सारथल सरपंच लोकेंद्र सिंह सहित सभी ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक करन सिंह राठोड का आभार प्रकट धन्यवाद दिया