सीसवाली से महावीर मीणा की रिपोर्ट
मांगरोल उपखंड के सीसवाली कस्बे में मीणा छात्रावास परिसर में विशाल बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मीणा समाज विकास संस्था सीसवाली की नई कार्यकारिणी का नवीन विस्तार किया गया जिसमें समिति के नए अध्यक्ष पद हेतु चंद्रप्रकाश मीणा घोड़ीगांव की सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया कोषाध्यक्ष जोधराज मीणा वरिष्ठ अध्यापक कनाडा को नियुक्त किया गया
इस अवसर पर समाज के समिति संरक्षक प्रधान प्रतिनिधि हंसराज मीणा उदपुरिया, पूर्व अध्यक्ष मदन गोपाल रिटा. आरएएस, बीएल वर्मा सलाहकार हेमराज प्रोफेसर, प्रेम बिहारी दीगोद रामविलास कुंडला सीताराम कनाडा रामेश्वर महुआ,अध्यापक राधेश्याम नवलपुरा,लेखराज मूंडली, सरपंच राजेंद्र मीणा तिसाया, मोरपाल मीणा ताराचंद,धनजी घोड़ीगांव गांव महावीर पटापड़ा, सौभाग पीपल्दा, सरवन लाल नवलपुरा,जिला किसान मीडिया प्रभारी महावीर मूंडली, रामप्रसाद छत्रपुरा, लालचंद नवलपुरा, अध्यापक राधेश्याम नवलपुरा, कैलाशचंद्र सीसवाली, अध्यापक प्रदिप, राकेश उदपुरीया, एवं सैकड़ों गणमान्य मीणा समाज के सदस्य मौजूद रहे