बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित नागर एवं बापचा मंडल अध्यक्ष उदय सिंह लोधा की सहमति से *बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चेतन लोधा ने मंडल के नवनियुक्त महामंत्री पद पर ताराचंद, गुर्जर गजेंद्र, कुमार महेश अहिर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पृथ्वीराज लोधा, हरिओम गुर्जर एडवोकेट, मुकेश कुमार बेरवा डायरेक्टर, एवं उपाध्यक्ष पद के पर देवकी नागर, जगदीश लोधा, सुरेश मीणा, अमर सिंह मीणा, अमरपाल राजपूत, हुकमचंद, महेश अहिर, मुकेश मीणा, मंत्री पद राधेश्याम भील, बृजेश लोधा, जितेंद्र, प्रेम गुर्जर, धीरसिंह गुर्जर, राजकुमार, लाखन लोधा, वह मंडल प्रवक्ता हीरालाल लोधा, सह प्रवक्ता शिवराज मीणा एडवोकेट व कोषाध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार लोधा, कार्यालय मंत्री के तौर पर मनोज कुमार,
सोशल मीडिया संयोजक कन्हैयालाल एडवोकेट,मुरारी लोधा आईटी सेल प्रभारी ,कजोड़ लोधा सोशल मीडिया प्रभारी, गंगा प्रसाद गुर्जर सोशल मीडिया प्रभारी, आमंत्रित सदस्य महेंद्र ठेकेदार, भगवान लोधा , कमलेश लोधा, हनुमान मीणा, प्रहलाद लोधा चेतन मेहरा, अरुण प्रजापति, तुलसीराम, शिवचरण, रामविलास, पुरुषोत्तम लोधा आदि सदस्यों को आमंत्रित सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है