कल दिनांक 12 सितम्बर 2022 सोमवार को सांयकाल 8 बजे मंदिर परिसर में एक बैठक की गई जिसमें मंदिर जीर्णोद्धार एवं मंदिर विकास को लेकर चर्चा की गई साथ ही मंदिर समिति का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसहमति से राजेन्द्र वैष्णव को अध्यक्ष चुना गया एवं कोषाध्यक्ष कनक माहेश्वरी व उपाध्यक्ष विक्की मित्तल, कपिल राणा, प्रेम गोस्वामी, राहुल मीणा, एवं सरंक्षक नरेश जी अदलक्खा, गोविंद जी सोनी दरबार, देवेंद्र जी शर्मा, एवं विशिष्ट सलाहकार गोविंद जी सिंघल, राजेन्द्र जी सिंघल, देवेन्द्र जी मेहता, नरेश जी कालरा को बनाया गया। बैठक में कान्हा सोनी दरबार, गौरव सेन, टीकम प्रजापति, अभिषेक सुमन, धनराज जी राणा, संस्कार कालरा, कमल वैष्णव, दिलीप गाडरी,सोनू गाडरी, विशाल सोनी,मोनू सोलंकी ,गोलू नामदेव,गिर्राज गोस्वामी, जितेन्द्र जी त्रिवेदी आदी मौजूद रहे।