छबड़ा भाजपा किसान मोर्चा नगर छबड़ा के नेतृत्व में खाद की कालाबाजारी रोकने व निर्दोष किसानों पर पुलिस द्वारा बेवजह लाठी चार्ज की निदा की व मारपीट के दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने व डीएपी यूरिया खाद के साथ अन्य उर्वक साथ नही देने व छबड़ा में अलग से खाद की रैक पॉइंट कस्बे में खाद डिस्टिब्यूटर नियुक्त करने किसान कृषि यंत्र चालू करने के संदर्भ में कार्यवाहक उपजिला कलेक्टर व सहायक कृषि अधिकारी को जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया मीडिया प्रवक्ता जयप्रकाश धाकड़ के अनुसार किसान नगर अध्यक्ष नन्दकिशोर नागर के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेता नाथूलाल शर्मा हनुमान शर्मा बृजभूषण शर्मा पूर्व प्रसिडेंट रामनरेश मीना उपाध्याय नरेश साहू ओमप्रकाश मालव रामकल्याण शर्मा महामंत्री राजमल मीना सोहन लाल बैरागी किशन गालव रामदयाल शर्मा विकाश शर्मा युवा मोर्चा दीपक सेन आकाश वैष्णव मनोज सुमन नीरज शर्मा देवकिशन मालव नारायण मिना आदि सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता साथ मौजूद थे