पूर्व विधायक राठौड़ ने कोटडापार से छत्र पूरा तक भारत जोड़ों अभियान के तहत की पैदल यात्रा छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठोड ने आज भारत जोड़ों अभियान के तहत तिरंगा यात्रा लक्ष्मण जी की टेकरी से कोटड़ा पार अल्लापुर होते हुए छतरपुर तक सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा की ।
राठौड़ ने तिरंगा यात्रा की तहत आम जन के अभाव अभियोग सुने । राठोड ने यात्रा के दौरान किसानों ने अवगत कराया की वन विभाग द्वारा किसानो के खाते की जमीन पर वन विभाग के द्वारा खेती नहीं करने की पीड़ा से अवगत कराया।
राठौड़ ने कहा की किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।ओर इस प्रकरण को मुख्यमंत्री के बारां प्रवास के दौरान शिकायत की जायेगी।