पुष्टि सम्प्रदाय के आचार्य गोस्वामी दिव्येशकुमारजी महाराज को मिला बड़ा मंच
देश के सबसे चर्चित
केबीसी के मंच पर
पधारे आचार्य श्री
आप श्री ने अमिताभ को
भेंट की श्रीठाकुर जी की
छवि, शॉल और उपरना
विशेष आग्रह पर आचार्य
श्री परिवार समेत पहुंचे
इंदौर।
जगतगुरु श्रीमद वल्लभाचार्य महाप्रभु संप्रदाय वैष्णव आचार्य गोस्वामी श्री दिव्येश कुमारजी महाराज सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के मंच पर पहुंचे और सदी के महानायक तथा गेम शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ यादगार पल जरुर बिताएं। हालांकि आप श्री हॉट सीट पर तो नहीं बैठे, लेकिन हॉट सीट के बिलकुल नजदीक ही उन्होंने अमिताभ बच्चन को श्रीठाकुर जी की छवि , शॉल और उपरना भेंट किया। इस दौरान अमिताभ ने पुष्टिमार्ग संप्रदाय के गुरु दिव्येश जी को हाथ जोड़कर धन्यवाद प्रेषित किया। इसके बाद गेम शो में जिस तरह से अमिताभ बच्चन प्रतियोगी को उसकी सीट तक छोड़ने जाते है। उसी तरह अमिताभ बड़े ही सम्मान के साथ आप श्री को दर्शक दिर्घा तक ले गए। इसके बाद केबीसी का गेम शो शूट हुआ।
————————————–
केबीसी मंच
बना साक्षी
————————————-
केबीसी के मंच पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और पुष्टिमार्ग संप्रदाय के गुरु दिव्येश महाराज जी के बीच आपसी चर्चा के यादगार पल के साक्षी बने उनकी बहनें श्रीमती भामिनी बेटीजी व श्री नीलाभ जी शर्मा तथा श्रीमती शुभप्रदा बेटिजी व श्री कौशल जी।
————————————-
विशेष आग्रह पर
पधारे आपश्री
————————————–
गिरिराजजी की दंडवत परिक्रमा को लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस में अपना नाम दर्ज करा चुके श्रीमद वल्लाभाचार्यजी के वंशज गोस्वामी दिव्येशजी का केबीसी के मंच पर आगमन विशेष आग्रह पर हुआ है। मुम्बर्ई निवासी श्रीमती लकी कमलेश दत्तानी ने केबीसी के मंच पर आने का विशेष आग्रह किया था, जिसे आप श्री ने स्वीकार करते हुए मय परिवार के साथ मुम्बई पहुंचे। बताया गया है श्रीमती लकी कमलेश दत्तानी केबीसी से जुड़ी हुई है।
—————————-
लंदन द्वारा यूट्यूब
द्वारा प्रदान
— ———————————
श्री दिव्येशकुमारजी महाराज श्री ऐसे प्रथम वल्लभकुल आचार्य हैं जो सन 2016 में सबसे कम आयु में हजारों वैष्णवों के साथ ब्रज चौरासी कोस की ऐतिहासिक यात्रा की तथा सन 2019 में 1100 वैष्णवों को साथ लेकर श्रीगिरिराजजी की सजावती पिरामिड की जिसमें 584 वैष्णवों ने महाराजश्री के साथ दंडवती कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया जिसे वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा यूट्यूब द्वारा प्रदान किया गया।
————————————–
केबीसी से पहले
दिव्येशजी को
मिले ये मंच
————————————-
आपश्री ने विभिन्न प्रसंगों सहित राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तरों के अनेक एकल एवं दस्तावेज प्रस्तुतियां दी हैं जिनमें से कुछ प्रमुख कहे गए हैं:-
● दूरदर्शन, इंदौर
● डोरेज डांस अकादमी थिएटर, एन.सी.पी.ए., मुंबई
● कम्युनिटी हॉल, बहरीन
● ध्रुपद मेला, वाराणसी
● बसंत उत्सव, सप्तक, मनहारा
● हेमूगढ़वी हॉल, राजकोट
● शनिजयंती महोत्सव, इंदौर
● ध्रुपद समारोह, वृंदावन
● आॅल इंडिया रेडियो, इंदौर
● प्रीतम लाल दुआ सभागृह, इंदौर
● श्रावण महोत्सव, उज्जैन
● कौन बनेगा करोड़पति मंच मुम्बई।
————————————-