राजस्थान गुर्जर महासभा जिला कोटा का नववर्ष समारोह एवं नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी का सम्मान समारोह
पावन धाम बालाजी आरके पुरम कोटा पर मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन श्रीमान रमेश जी गोचर राजा साहब के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ बी एल गोचर द्वारा की गई मुख्य अतिथि श्री श्रीमान मन्नालाल जी गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमान छीतरलाल जी कसाना प्रदेश महामंत्री, श्रीमान शंभूसिंह जी तँवर पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री, रामलाल जी गुंजल संभागीय अध्यक्ष उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मन्नालाल जी गुर्जर ने बताया कि राजस्थान गुर्जर महासभा सन 1963 से सभी जिलो एवं तहसील स्तर पर समाज हित में कार्य कर रही है। प्रदेश महामंत्री छीतरलाल जी कसाना ने बताया कि संगठन अपने रीति नीति से सामाजिक कार्य करते हुए समाज उत्थान का कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि अन्य समाज गुर्जर समाज के इतिहास को समाप्त करने में लगा हुआ है ऐसी स्थिति में समाज को संगठित करना चाहिए संभागीय अध्यक्ष रामलाल जी गुंजल ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि गुर्जर समाज लंबे समय से संघर्ष करता रहा है हमारा राजनीति में कोई आधार नहीं होने के कारण हमें बार-बार दबाया जाता है ऐसी परिस्थिति में हमें संगठित रहना चाहिए यह तभी संभव होगा जब हम संगठन के माध्यम से कार्य करेंगे इस अवसर पर जिला संयोजक गोपाल जी चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश जी गुर्जर केमेस्ट्री क्लासेस, महामंत्री शिवि कुमार भड़क, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद जी बैंसला रामगंजमंडी, महावीर जी गोचर रेलावद, लक्ष्मीनारायणजी गुर्जर खातोली, संगठन मंत्री ओम जी पड़ासलिया,मोहन जी खटाना दरा, जिला मंत्री महावीर जी खटाना कोटा, देव लाल जी खटाना दरा उपस्थित रहे सभी पदाधिकारियों एवं जिला कार्यकारिणी का सम्मान श्रीमान रमेश जी गोचर राजा साहब द्वारा साफा बंधवा कर किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ बी एल गोचर द्वारा राजा साहब को धन्यवाद प्रेषित किया ।कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन रखा गया। बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद