गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्री विजय बैसला की अनुशंसा पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति छबड़ा विधानसभा प्रभारी गिर्राज गुर्जर ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हरनावदा निवासी देवेंद्र गुर्जर को छबड़ा विधानसभा के छीपाबड़ोद तहसील अध्यक्ष एवं कमल सिंह गुर्जर को छबड़ा तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है!!!
ज्ञातव्य है कि कमल गुर्जर एवं देवेंद्र गुर्जर को यह नियुक्ति समाज हित में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों,गत दिनों गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की संगठनात्मक बैठक में लिए गए निर्णय के अंतर्गत प्रदेश भर में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की संगठन रचना तथा एमबीसी समाज की समस्याओं के समाधान के लिए एवं स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के *अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा* के दो स्तंभ को बल देने के लिए दी है!!
संघर्ष समिति प्रमुख विजय बैसला एवं विधानसभा प्रभारी गिर्राज गुर्जर द्वारा कमल सिहं एवं देवेंद्र गुर्जर को दी गई इस नियुक्ति से छबड़ा विधानसभा के छबड़ा एवं छीपाबड़ौद के गुर्जर समाज में खुशी की लहर है इस अवसर पर एम.बी.सी. व गुर्जर समाज बंधुओं ने दोनो पदाधिकारियों के आवास पर पहुंचकर मुंह मीठा कराया एवं पुष्पगुच्छ भेंट करके एवं माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की!!