छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने अपनी 9 वी तिरंगा यात्रा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा पदयात्रा छिपाबड़ोद की राई ग्राम पंचायत से शुभारंभ की गई जो की मोखमपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर समापन किया गया।
राठौड़ का पूरी यात्रा में जगह जगह ग्रामवासियों ने स्वागत किया ।
राठौड़ के साथ बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता साथ थे।
इस पदयात्रा में कांग्रेस नेता करण सिंह राठौड़ ,आमजन से रूबरू हुए एवं उनकी परिवेदना सुनी।
राठौर ने कहा कि राहुल गांधी देश में मोहब्बत और भाईचारा के साथ रहने के पैगाम के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3000 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं । उनका यह संदेश गांव-गांव में देने के लिए स्वयं राठौड़ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक ग्राम पंचायत से दूसरी ग्राम पंचायत तक पदयात्रा करके राहुल गांधी के संदेश को प्रसारित कर रहे हैं।
एवं कांग्रेस की जनहित की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।
पूर्व विधायक राठौड़ के साथ ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल टाटू, लोकेंद्र सिंह सरपंच सारथल, सेवादल कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सौभागमल नागर , सेवादल कांग्रेस के छिपाबड़ोद ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर , भारत जोड़ो कमांडो फोर्स के छबड़ा ब्लॉक अध्यक्ष फूल सिंह मीणा, भवानी शंकर मालव सरपंच , गिर्राज कालखर , केदार लाल नागर ,हीरा लाल वर्मा , ब्रजराज मीणा, भंवर लाल मेहता, छोटू लाल नागर , मांगी लाल गुर्जर, मांगी लाल भील, महेंद्र मीणा , राधेश्याम अहीर , साबू भाई, मसूरी, सिधिक्क भाई, डब्बू जैन ,घनश्याम , विजय फौजी पंचायत समिति सदस्य गुर्जर ,इकराम भाई, धनराज मीणा गुंडलाई, परमानंद मीणा कोहड़ी, बाबू लाल मीना गुंदलाई, मदन फोजी, चंद्रमोहन नागर, आदि अनेक नेता साथ थे।