राजमल मीणा
आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को पहला मैच जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए झालावाड़ की टीम ने 20 ओवर में सांई क्रिकेट क्लब व पैंथर क्लब छबड़ा के बीच खेला गया व 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूसरा मैच झालावाड व अशोकनगर टीम के बीच खेला गया। अशोकनगर की टीम 124 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से क्लब के प्रवक्ता पार्षद खालिद राणा ने बताया कि हिंदुस्तान यह मैच झालावाड़ की टीम 52 रनों से जीत गई मैच में झालावाड़ के क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार शिखर ने 59 रनों की शानदार पारी खेली एवं मैन ऑफ द मैच चुने को पहला मैच साइ क्रिकेट क्लब एवं पैंथर क्लब छबड़ा के बीच गए। रविवार के मैचों में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता हिम्मत खेला गया जिसमें साईं एकेडमी गुना ने टॉस जीतकर पहले सिंह सिंघवी उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद नवीन बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं पहले बल्लेबाजी करते उपाध्याय, पार्षद प्रतिनिधि हेमंत शर्मा, नेता प्रतिपक्ष हितेश सोनी, हुए 16 ओवर में 149 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्षद रितेश शर्मा, मनीष नामदेव, साबिर खान एवं शंकर सुमन पैंथर क्लब छबड़ा मात्र 47 रन पर ऑल आउट हो गई इस उपस्थित रहे। कॉमेंट्री डॉक्टर ताहिर खान एवं महेंद्र सिंह गुल खेड़ी
छबड़ा (केएम समाचार छबड़ा) हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब छबड़ा द्वारा गई। वही दूसरा मैच झालावाद एवं अशोकनगर के बीच खेला गया तरह से इस मैच को साईं एकेडमी गुना ने 102 रनों से जीत द्वारा की गई। लिया एवं साई एकेडमी गुना की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच
विज्ञापन और ख़बर भेजने के लिए kmsamachar@gmail.com पर ईमेल करें या 9982630652 पर व्हाट्सएप करें