आज 3 सितंबर 2023 रविवार को 1857 की क्रांति की महानायिका अमर शहीद *वीरांगना* व हिंदू समाज एवं लोधा समाज की प्रेरणास्रोत, माँ भारती की स्वतंत्रता लिए बलिदान होने वाली,1857 की क्रांति की अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधा की जन्म जयंती पर विशाल जन चेतना शोभायात्रा व आमसभा का आयोजन किया हुआ।, जिसमें 36000हजार लोगों की जनशक्ति ने अपनी एकता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं हिंदू जागरण मंच प्रांत संह सयोजक रूप सिंह लोधा ने बताया कि भव्य शोभा यात्रा में विशाल हाथों में भगवा पताका लिए चला जिससे पूरा वातावरण भगवामय हो गया। सामाजिक एकता का परिचय दिया एवं आमसभा में मंचासिन अतिथियो एवं पदाधिकारीगण अपनी सामाजिक एकता को बनाए रखने एवं एकता के आधउपस्थित रहें सर्व हिन्दू समाज के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहें । इस बार लोधा समाज अपनी पूरी शक्ति के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगा हुआ है, और निश्चित ही इस बार समाज अपनी राजनीतिक लक्ष्य की पूर्ति करेगा।शोभायात्रा सिंघवी पैलेस से शुरू होकर ,अंबेडकर सर्किल,अहिंसा सर्कल, आजाद सर्किल,धरनावदा चौराहा से कृषि उपज मंडी में विशाल आमसभा के साथ समापन किया गया। शोभा यात्रा के मार्ग को भगवा पताकाएं द्वारा सजाया गया।शोभायात्रा मार्ग में चौराहो पर विराजमान महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया गया। आम सभा में उप नेता प्रतिपक्ष व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनिया मुख्य अतिथि के रूप में रहे उन्होंने लोधा महापुरुषों के त्याग को बताया साथ ही क्षेत्र में लोधा समाज समाज की एकता की सहाराना की ओर एकता के आधार किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। मेरी आवाज और मेरी कलम लोधा समाज के लिए प्रदेश राजस्थान में चलती रहेगी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी मंत्री विपिन कुमार लोधा, मप्र भाजपा प्रत्याशी चंबल टाईगर प्रितम लोधा, मनोहर थाना विधायक लोथा महासभा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद प्रसाद लोथा भाजपा स्टार प्राचारीका प्रियंका भारती, राष्ट्रीय संत कमल बापूजी ,राष्ट्रीय एवं अन्य कई प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी ने भाग लिया। राष्ट्रीय संत कमल बापू ने समाज के बलिदानों का इतिहास दोहराने के साथ ही वर्तमान राजनीतिक परिवेश में बताया कि समाज को राजनीतिक क्षेत्र में नेतृत्व करना चाहिए। मौका अभी है अभी नहीं तो कभी नहीं। समाज के अन्य सभी पदाधिकारी ने इस क्षेत्र में राजनीतिक रूप से समाज की भागीदारी निभाने के लिए राजनीतिक पार्टी को चेताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार लोधा ने बताया कि पूरे प्रदेश में लोधा समाज का एक विधायक हैं इनकी संख्या 5 कर के रहेंगे। सभी वक्ताओं ने इस छीपाबड़ौद छाबड़ा क्षेत्र में भी विधायक समाज का बनाने की एकता हेतु संदेश दिया एवं सभी से संकल्प कराया कि इस बार रूप सिंह लोधा को विधायक बना कर ही रहेंगे।