आज दिनांक 20/9/2023 को छबड़ा तहसील के फलिया ग्राम पंचायत के ग्राम पटपड़ी में चल रहीं श्री मदभागवत कथा में आसपास गाँवों के सेकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहें। जिसमें हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त सह संयोजक एवं भाजपा से विधायक के प्रबल दावेदार रूप सिंह सूर्यवंशी ने पहुँच कर कथा श्रवण किया एवं महाआरती की।
साथ में उदय सिंह लोधा तीतरखेड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष, प्रेमचंद धनोरिया वरिष्ठ कार्यकर्त्ता फलिया, अतिरिक्त विडिओ से सेवा निवृत हरनारायण लोधा फलिया, रमेश लोधा गांगन्याखेड़ी सरपंच पति कडैयाहाट, अजय लोधा पूर्व उप प्रधान नगदी, नवीन लोधा, मुरारी, गजेंद्र आदि कार्यकर्त्ता साथ में रहें।