रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण के साथ स्टेशन के हनुमान मंदिर का भी सौंदर्य करण मंदिर की चार दिवारी कर मंदिर को दोबारा नए नक्शे से बनवाया जाए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व शेयर नगर अध्यक्ष शंकर लाल सुमन ने डीआरएम अधिकारी मनीष तिवारी जी को पत्र लिखकर अवगत कराया यह मंदिर रेलवे कॉलोनी के साथ आसपास के समस्त कॉलोनी का आस्था का केंद्र है इस मंदिर में हनुमान मंदिर जी के साथ राम जानकी मंदिर है श्री माताजी का मंदिर है श्री शंकर भोलेनाथ का मंदिर है और यहां पर हिंदू धर्म के सभी पेड़ पौधे लगे हुए डीआरएम साहब से निवेदन है कि यह मंदिर काफी पुराना है इसकी देखरेख कर यहां की सौंदर्य करण की और मंदिर का निर्माण करवा ताकि आम जनता वह कॉलोनी वासी मंदिर पर हमेशा की तरह मंदिर पर दर्शन करतै आते रहे हैं