भारतीय जनता पार्टी के पूर्व शहर नगर अध्यक्ष ने
बताया है कि शंकर लाल सुमन ने बताया है कि कवाई से बारां तक रोड खराब है जो भी सड़क सुधार का करवाया गया है कवाई से बारां तक जगह-जगह पर गड्ढे हो रहे हैं बारां से अटरू तक बिल्कुल रोड खराब है जिसका जन प्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया कांग्रेस के शासन साल में जिले में नाम मात्र की सड़क बनवाई गई है और जो सड़के बनाई गई है वह बिल्कुल खराब है गाड़ियां चलने की स्थिति में नहीं है खुद जन्म प्रतिनिधि इस बात को देखें कवाई से बारां तक कितनी रोड खराब है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा गुणवंता पर ने ध्यान नहीं दिया सरकार से निवेदन है कि कवाई से बारां तक अति शीघ्र रोड बनवाई आम जन को रात मिलगुरु कृपा प्रॉपर्टी मनीष जी नामदेव के सानिध्य में भगवान श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव पर फूलों से फूल बरसा कर स्वागत किया नवीन जी उपाध्यक्ष रितेश जी शर्मा मनीष जी नामदेव शंकर लाल जी सुमन पूर्व जनता पार्टी शहर नगर अध्यक्ष राधेश्याम जी कपिल जी तिवारी राजेश जी भार्गव एक दर्जन समाज सेवी ने जन्म उत्सव पर स्वागत किया