आज दिनांक 22 -9 -2023 को छिपाबड़ोद छबड़ा विधानसभा के भाजपा से प्रबल दावेदार हिंदू जागरण मंच प्रांत सहसंयोजक रुपसिंह सूर्यवंशी द्वारा ग्राम छतरपुरा ,उचावद , रामपुरा, गोडीयाचारण , कडेयाछतरी , आदि गांवों में जनसंपर्क किया। आज पूरे भारत एवं राजस्थान में भाजपा की लहर को देखते हुए भाजपा के संभावित उम्मीदवार का लोगों ने जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान हंसराज नगर रामपुरा जगदीश प्रसाद नागर प्रथ्वीराज गुर्जर ,जमनालाल गुर्जर ,नंदकिशोर गुर्जर रघुवीर मीणा, हेमराज मीणा, दौलत राम राव गोदिया चरण ,पंचायत समिति सदस्य बनवारी लाल मीणा, राम गोपाल नागर भुआं खेड़ी, विकास नगर भुआ खेड़ी देवकीनंदन नागर रामपुरा ,चंद्र सिंह राजपूत कडेयाछतरी दुर्गा सिंह राजपूत पूर्व सरपंच कडेया छतरी आदि लोग साथ रहे।