हमारे समाज के पूर्व जिला प्रमुख नंद लाल जी सुमन पर हुए कांग्रेस की तरफ से हमले का छबड़ा माली समाज विरोध करता हे,ओर अंता माली समाज से निवेदन करता है की ऐसे भ्रष्ट और तानाशाह कांग्रेस को अंता की धरती से उखाड़ फेंको ,वक्त आने पर माली समाज का मतदाता उसका फैसला कांग्रेस को अंता से बर्खास्त कर के करेगा ,जुल्म की इंतहा ज्यादा दिन तक नही चलती. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष ने बताया कि माली समाज के लगातार हो रहे हैं हमले पूर्व में भी अंत में भी चाकुओं से हरीश सुमन की हत्या कर दी गई पूर्व में माली समाज के निर्दोष आदमी के साथ पुलिस थाने में भी मारपीट की गई जिसका पूरे जिले में माली समाज ने ज्ञापन दिया कांग्रेस शासन काल में माली समाज की कोई सुनवाई नहीं होती माली समाज द्वारा पूर्व में कांग्रेस पार्टी को वोट देकर अंत विधानसभा से प्रत्याशी को जिताया और आज माली समाज की कोई सुनवाई नहीं हो रहिए उल्टे माली समाज पर लगातार जिले में हमले हो रहे हैं चारों विधानसभाओं में छबड़ा छीपाबड़ौद किशनगंज अटरू और अंत में माली समाज के मतदाता कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देंगे क्योंकि माली समाज की जिले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है भारतीय जनता पार्टी के पूर्व शहर नगर अध्यक्ष शंकर सुमन ने बताया कि कांग्रेस को वोट न देखकर भारतीय जनता पार्टी को जीता है ताकि माली समाज सुरक्षित रहे जय हिंद जय भारत माता जय श्री राम