DRM मनीष जी तिवारी को करवाया अवगत कवाई सालपुरा की जगह छबड़ा मे रुखनि चाहिए ट्रेन क्योंकि छबड़ा का जो क्षेत्र है वह मात्र छबड़ा तक ही सीमित नही है छबड़ा क्षेत्र से गूगोर, छीपाबड़ौद, कुंभराज , बहुत से ऐसे घनी आबादी वाले क्षेत्र है जहां के यात्री ट्रेन से सफर करते और छबड़ा का जो रेलवे स्टेशन उसका भी निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है ओर आने वाले समय मे छबड़ा जिला भी घोसित हो सकता है जब छबड़ा आने वाले समय मे जिला बन रहा है तो आबादी को देख कर ही तो बनेगा और छबड़ा की आबादी सालपुरा जैसे छोटे क्षेत्र से कही ज्यादा है इसलिए भागलपुर अजमेर शालीमार ट्रेन सन्ता कांची दुर्ग एक्सप्रेस छबड़ा स्टेशन पर ही रुखनि चाहिए
भारतीय जनता पार्टी पूर्व शहर नगर अध्यक्ष शंकर लाल सुमन।।