जरीकेन में 15 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब ले जाते हुये अभियुक्त गिरफतार अभियुक्त के कब्जे से मिली 15 लीटर अवैध हथकड़ कच्ची शराब को किया जप्त जिला पुलिस जिला बारा राज कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुये अवैध कार्यों मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ सटटा शराब हथियारों की हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नेत्रपाल सिंहताधिकारी कृत के निर्देशन में आज दिनांक 4.10.2023 को थानाधिकारी थाना छबड़ा श्री छुटटनलाल पु०नि० के नेतृत्व में श्री मंगलूराम का 04 श्री महेशान 58 श्री ओमप्रकाश कानि0 1467 एवं गोर नाक पर लगे हुये जाप्ता श्री सूरजमान है का 983 श्री राजूराम 108 श्री जयराम कानि0 1075 की संयुक्त टीम में दौराने पैकिंग गोर नाके पर 15 लीटर अवैध की शराब की जरीकेन से जाते हुये अभियुक्त धीरन पुत्र प्रेम सिंह जाति सांसी उम्र 46 साल निवासी लक्ष्मीपुरा थाना छडा को गिरफतार किया गया जिसके कब्जे से मिली 15 लीटर अवैध कच्ची शराब को जप्त किया गया एवं 1054 एक्साईज एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया ।
कार्यवाही करने वाली टीम
थाना छबड़ा
श्री छुटटनलाल मीणा पु०नि० धानाधिकारी थाना छपडा, श्री मंगतूराम 80का0 04 व श्री महेशपाल .
कानि0 55 व श्री ओमप्रकाश कानि0 1457
श्री सूरजभान कि 903 श्री राजूराम कानि0 1088 श्री जयराम कानि0 1075