आज बांरा जिले के सभी राशन डीलरों का प्रतिनिधिमंडल गोपालन व खान मंत्री प्रमोद जैन भाया से मिला
,,, खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सभी राशन डीलरों को आश्वासन दिया है कि आपकी सभी मांगों पर विचार किया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री महोदय को बताया जाएगा जो भी आपकी मांगे हैं अगर पुरी करने लायक होगी तो उन्हे जल्दी ही पुरा किया जाएगा चुनाव के पहले मंत्री प्रमोद जैन भाया ने राशन डीलरों को बताया कि आप दुकान बंद करते हो धरना प्रदर्शन करते हो कलेक्टर से मिलते हो क्या मुझे पता नहीं रहता है सब मुझे पता रहता है पर आपने कभी भी 5 साल में एक बार भी आकर मुझे आपकी समस्याएं नहीं बताई इसलिए मैं भी क्या करूं अगर आज आपने समस्या बताई है तो मैं मुख्यमंत्री महोदय से सीधे ही मिलुगां और हम तीनों विधायक ही जाएंगे और आपकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री महोदय से और आपकी मांगों को मनाया जाएगा अगर आपका कमीशन कलेक्टर के पास है तो मैं अभी कलेक्टर साहब से बात करता हूं आपको कमीशन दिलवाता हूं चुनाव से पहले मैं आपकी पूरी समस्याओ का समाधान कराऊंगा ज्ञापन देने वाला प्रतिनिधिमंडल राजवीर सिंह यादव शीतल भार्गव प्रदीप कुमार विजय बबलु महेन्द्र उदयवाल रणजीत सिंह राजपूत बुद्धि प्रकाश नागर सहित कई राशन डीलर प्रतिनिधि मंडल मोजुद था