अग्रसेन महिला जागृति संगठन द्वारा दूसरे दिनभी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें दिवाली का मांडनाऔर फनी गेम रखे गए।बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें प्रथम स्थान चिराग गर्ग द्वितीय रेशुल गुप्ता, तृतीय ईशा मंगल रहे दीपावली का मांडना में महिलाओं ने काफी उत्साह दिखाया जिसमें प्रथम स्थान राजेश गर्ग द्वितीय सोना गोयल तृतीय मीता सिंघल रहे महिलाओं के लिए फनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मंजू बिंदल द्वितीय स्थान दिव्या सिंघल रहे।मंडल के अध्यक्ष विनय अग्रवाल उपाध्यक्ष रानू गर्ग कोषाध्यक्ष कृष्णा मंगल सचिव हेमा सिंगल के नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें मंडल की सदस्य कविता गर्ग, नीतू मित्तल, नीतू, सिंघल, मीना सिंघल, उर्मिला मित्तल मिथिलेश मंगल ,सरोज मंगल सुधा गोयल, निधि विजय ,रेनू गोयल ,सुनीता गोयल, पूजा गोयल प्रिया गोयल ,रितु गोयल,कुसुम बंसल राजेश गोयल अनिता बंसल सभी सदस्य मौजूद रहे