2
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी शनिवार को अपने दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम कमालपुरा, मानपुरा, रंगपुरा, नियामतपुर, माणकचौक, भूलोन, हनुवतखेडा में आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं ग्राम नियामतपुर में भगवानलाल ओझा के पोते के निधन पर संवेदना व्यक्त कर शोक संतृप्त परिवारो को ढ़ाढस बंधाया। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ छबड़ा प्रधान हरिऔम नागर, सरंपच राहुल शर्मा, महामंत्री लाखनसिंह गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मेहता, डॉ नन्नूलाल बंजारा रंगपुरा, जगदीश मीणा कमालपुरा, पूर्व सरंपच शिवचरण मीणा, मांगीलाल लोधा, मोहन मीणा, डॉ. सतीश, योगेश यादव, भूपेन्द्र यादव, गौरव सेन, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।