श्री राधाकृष्ण ग्रुप द्वारा नवरात्रि में मां शक्ति की आराधना हेतु इंदिरा कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर पर डांडिया रास का आयोजन किया गया
जिसमें अध्यक्ष किरण अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीतु सिंघल, कोषाध्यक्ष, अंजली बंसल और ग्रुप के सदस्यों के द्वारा मां जगदंबा की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें सभी सदस्यों द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया और श्रद्धा और भक्ति से डांडिया का लुफ्त उठाया। सभी सदस्य सजधज कर आई और कार्यक्रम का आनंद लिया, जिसमें बेस्ट ड्रेसअप बेस्ट डांडिया, बेस्ट कपल, बेस्ट किड्स आदि प्रतियोगिताएं की गई और डांडिया से संबंधित प्रश्न पूछे गए कार्यक्रम में मनीला अग्रवाल रेणु कालरा रेखा अग्रवाल, नीतू मित्तल, कविता गर्ग, कृष्णा अग्रवाल, बुलबुल नामा रजनी अरोड़ा अरुणा अधलखा लीना अधलखा, अनीता शर्मा, शशि अधलखा रिक्की चौधरी, मीना जैन, सारिका सोनी, दीशा गोयल, भावना गोयल, किरण बंसल, रानी गर्ग, रानू गर्ग, सुमित्रा गुप्ता, एकता अग्रवाल, अल्का सोनी सभी सदस्य मौजूद रहे