गायत्री मंदिर छबड़ा पर गायत्री परिजनों का स्वागत कार्यक्रम रखा गया जो 9 दिवसीय नवरात्रा में साधना सत्र करके आए हुए एवं बद्रीनाथ धाम के दर्शन करके लोटे रिटायर्ड तहसीलदार ओमजी तिवारी रिटायर्ड कानून गो गंगाधर मोर्य गणपत सिंह मीणा आए हैं उन सभी परिजनों का सापा और माला पहनकर स्वागत किया गया है।गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया गया मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी मानसिंह धनोरिया ने बताया कि शांति कुंज हरिद्वार से जीवन साधना सत्र करके आए हैं तथा बद्रीनाथ धाम के दर्शन करके आए हैं सभी को गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से स्वागत एवं सम्मान किया गया उपस्थित ट्रस्टी छीतरलाल गुर्जर निरंजन शर्मा पन्नालाल नागर सुनील कुमार गुप्ता प्रीतम सिंह मेहता हरिओम सेन तेजकरण गालव रघुवीर रावल प्रकाश चंद्र गुर्जर अरविन्द चौधरी रामचरण प्रजापति छीतरलाल बाहरी सीताराम जी चंदेल राजेंद्र प्रसाद ओझा श्री राम मीणा इत्यादि में थे।