छबड़ा। कांग्रेस से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने राईन
पासगार्डन से लेकर छबड़ा के मुख्य बाजार होते हुए रेली धरनावदा चौराहे से वापस आज़ाद सर्किल पहुंच कर वहां लगी चंद्र शेखर आजाद की मुर्ति की सफाई कर कर माल्यार्पण कर नामांकन रैली को आगे बढ़ाया रास्ते में नामांकन रैली में शामिल किसानों ने बिजली की कटौती के बारे में बताया तो नरेश मीणा बिजली कार्यालय में घुस गया ओर बिजली विभाग के कर्मचारियों को दो दिन की चेतावनी दी है कि अगर बिजली व्यवस्था नहीं सुधारी तो आमरण-अनशन करुंगा ओर इसी के साथ नामांकन रैली को लेकर राईन गार्डन में समापन किया सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया