जैसे की चुनावी दौर चालू है सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रचारो में लगे हुए हैं इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमान करण सिंह जी राठौड़ ने आज नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में किया जनसंपर्क और साथ में सभी आमजन को दी दीपावली की शुभकामनाएं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया सभी से राम राम की और सभी लोगों से वोट डालने की अपील की वार्डों में जनता की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काफी उत्साह देखने को मिला इसके साथ ही सबसे बुजुर्ग छबड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता श्री बद्री लाल जी यादव के घर जाकर उनका हाल-चाल जाना और उनका आशीर्वाद लिया कांग्रेस प्रत्याशी ने दीपावली के मौके पर बाजार में दुकानदारों से भी किया जनसंपर्क लोगों ने इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का आतिशबाजी कर और माला पहेनाकर उनका स्वागत सत्कार किया और सभी वार्डो जहां धार्मिक स्थान थे वहा पर जाकर किये मंदिर में भगवान के दर्शन जनसंपर्क के दौरान नगर और ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्षद राज मोहम्मद, पार्षदपति अजय तेजस्वी ,सेहवरित पार्षद रमेश जी तेजस्वी, कांग्रेस नेता जगदीश जी तेजस्वी,पार्षद हस्सान खान , पार्षद शाकिर खान,पार्षद दादा राम प्रसाद ,दादा शंकर,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अ.स विभाग साबिर खान,कांग्रेस नेता अमजद राईन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष उमर मियां,नगर कांग्रेस सदस्य अब्दुल रहीम, कांग्रेस नेता बबली जी धींगडा ,अतीक भाई ओर कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ,