कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह राठौड़ ने एक दर्जन गांव का किया जनसंपर आमजन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की किया कि छपरा के कांग्रेस नेता करण सिंह राठौड़ ने आज छबड़ा क्षेत्र के एक दर्जन गांव का तूफानी दौरा करके ग्राम वासियों से दीपावली के पुनीत पर्व की बधाई दी एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की राठौड़ ने आज
रिंझा,फूल बडौदा,नया गांव, कोलू खेड़ा, भील खेड़ा-,सगोड़ा-,कटी खेड़ी,सोनी ,आनंदपुर- ,आलमपुरा-
नरसिंहपुर- भेरूपुरा दिलोद रानी फॉर्म- कच्चा वन घाघोनिया
गुरु खेड़ी का दौरा किया ।
राठौड़ के साथ , ब्लोक अध्यक्ष भवानी शंकर मालव ,वरिष्ठ नेता भंवर लाल मेहता ,जगदीश तेजस्वी, फूलसिंह मीणा मंडल अध्यक्ष , दीपक त्यागी कामगार कांग्रेस अध्यक्ष , गौरीशंकर नागर मंडल अध्यक्ष हरिशंकर भील कामगार कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष , महेंद्र मीणा भगवानपुरा, चंद्र प्रकाश चौधरी सरपंच दीलोद, विजेंद्र नागर पंचायत अध्यक्ष, रामपाल मीणा मुंडला पंचायत अध्यक्ष, साथ थे ।