आमजन से 25 नवम्बर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने अपील कि छबड़ा के कांग्रेस नेता करण सिंह राठौड़ ने आज छबड़ा क्षेत्र के एक दर्जन गांव का दौरा करके ग्राम वासियों को 7 गारंटी योजना के बारे में अवगत कराया। राठौड़ ने आज
टांची,भगवानपुर, अजनावर, रूपपुरा, बारबदा,हरीपुरम नारायणपुर,राजपुरा जागीर, मोड़िया अली, काकदा,फलिया खेडी,पिपलिया चौकी,चार पूरा गुदलाई अमलाबदा अली निमथूर बेवड़ी का दौरा किया ।
राठौड़ के साथ , परमानंद मीना ब्लॉक अध्यक्ष ,वरिष्ठ नेता भंवर लाल मेहता ,जगदीश तेजस्वी, सत्यनारायण सत्यनारायण मथुरिया मंडल अध्यक्ष बाबूलाल टाटू,रईस भाई पीपलखेड़ी , दद्वारिकी लाल नगर, सौभाग्य की नगर जीतू नगर रांची प्रेम सिंह बी नरेंद्र गुर्जर बबलू शर्मा सिद्दीक भाई निमपुर घासीलाल नगर गोलू मीणा मांगीलाल भील सीता लाल की जागीड ,दिनेश राठोड़ आदी कांग्रेस नेता साथ थे ।