25 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपिल कि राठोड़ को ग्रामीणों द्वारा खूब स्नेह, आशिर्वाद दिया गया राठोड़ ने सभी का आभार व्यक किया राठोड़ ने आज हानुवतखेड़ा, नियाणा, इंद्रा कॉलोनी, उदपुरीया गगचाना, बल्लू खेड़ी, बांक्या, मुड़की, मोहम्मदपूरा, शाखा जागीर, आखाखेड़ी, तुमड़ा, परोलिया, रतनपुरा, राई, कोहड़ी, पंच कुई,लक्ष्मीपुरा,जयनगर,खेड़ा मंजर सिजनिया, मोखमपुरा, मजरा सुल्तान, डोलम दौरा किया
राठौड़ के साथ परमानन्द मीणा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, महफूज अली पूर्व उपसरपंच छीपाबड़ौद, बाबू लाल टाटू पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, दीपक त्यागी कामगार कांग्रेस अध्यक्ष , अहमद, भंवर लाल मेहता, मांगी लाला भील,श्याम सुमन,द्वारका लाल नगर,सोभागमल नागर,ब नरेन्द्र गुर्जर, नाकादार प्रेम जी चोधरी, बृजराज मीणा मांगी लाल गुर्जर, भंवर लाल मेहता बृजराज मीणा, बनवारी बनिया,गिर्राज, अध्यक्ष, श्याम सुमन, नत्तू अग्रवाल साथ थे ।