पुलिस की बड़ी कार्यवाही,पूर्व मंत्री प्रमोद भाया से जुड़े है तार,करोड़ो की सरकारी राशि के गबन फर्जीवाड़े घोटाले के मामले में राजपुरा के सरकारी स्कूल में SOG पुलिस का छापा व कार्यवाही,,पूर्व मंत्री प्रमोद भाया के खास व टीम मेम्बर बारां के अध्यापक व तथाकथित समाजसेवक विष्णु गर्ग व अग्रवाल समाज अध्यक्षा मंजू गर्ग के खिलाफ विशेष पुलिस दल ने लिया प्रसंज्ञान,दोनो ने शिक्षक होकर बच्चो व सरकार के साथ कि धोखाधड़ी,फर्जी तनख्वाह भी उठायी,वही स्कूल में फर्जी अयोग्य शिक्षक भी लगा रखे थे
ग्रामवासियों को डराकर रखा था,दोनो पति पत्नी ने किया करोड़ो का घपला,कभी नही गए स्कूल उठायी फर्जी तनख्वाह,ओर साथ मे सरकारी राजस्व में बड़ा घोटाला,स्वेच्छक सेवानिवृत्त लेने वाले थे फर्जी अध्यपक,,विशेष पुलिस टीम राजपुरा स्कूल में चल रही है कार्यवाही,फर्जीवाड़े घोटालों गबन को छुपाने के लिये छुट्टी लेकर सेवानिवृत्त की थी तैयारी,उसके पहले ही बरसो के फर्जीवाड़े का खुलासा,नकली अध्यापक हिरासत में व मास्टरमाइंड विष्णु गर्ग की तलाश जारी
जयपुर कोटा व बारां की स्पेशल यूनिट पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही
पूर्व मंत्री प्रमोद भाया की लिप्तता व सम्बन्ध भी जांच के दायरे में,शिक्षा विभाग से जुड़े कई अधिकारी कर्मचारी आएंगे लपेट में,आखिर इतना बड़ा घोटाला फर्जीवाड़ा बरसो से प्रशासन की नाक के नीचे कैसे सम्भव हुआ,इलेक्ट्रॉनिक रेडियो व वीडियोग्राफी के बीच चल रही कार्यवाही,मीडिया भी पहुची राजपुरा स्कूल ग्रामवासी भी मौजूद