छाबड़ा:- आज दिनांक – 12/01/2025 रविवार को एस. एस. क्लासेज छबड़ा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया निदेशक कुलदीप सेन ने बताया कि कर्यक्रम माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई समारोह में मुख्य अतिथि श्री हरिओम जी नागर ( प्रधान पं.स. छाबड़ा),अध्यक्षता श्री अशोक जी गौड( भा.ज.पा. देहात मण्डल अध्यक्ष) द्वारा की गई, अति विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रप्रकाश जी गुप्ता (प्रधानाचार्य रा.उ.मा.विद्यालय छबड़ा) , विशिष्ट अतिथि श्रीनाथ जी बारबर( रिटायर्ड लेब एसिस्टेंट), श्री जगदीश जी आमेरिया( निदेशक अभिनव स्कूल छाबड़ा), श्री दीपक जी भार्गव निदेशक ज्ञान भारती स्कूल छबड़ा,श्री भगवान जी नागर निदेशक न्यू टैगोर स्कूल छबड़ा, श्री रवि जी गोचर निदेशक R.D.K.क्लासेज ,श्री गिर्राज जी गुर्जर निदेशक वेदांत साइंस क्लासेज छाबड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए समारोह में सभी प्रतिभाशाली बच्चों का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं संस्था की और से विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त करने वाले कक्षा-10th के छात्र योनम साहू को 5100/- रुपए का चेक और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम मे संस्था के प्रति समर्पित पूर्व सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे…