भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण नगर अध्यक्ष शंकर सुमन ने बताया है कि छाबड़ा क्षेत्र में विद्युत विभाग के लापरवाही के नतीजे के कारण कहीं जगह पर लाइट के तार बहुत ही कम ऊंचाई पर लगे हुए हैं और लटके हुए हैं जिससे हमेशा खतरे का अंदेशा बना रहता है विद्युत विभाग द्वारा समय-समय पर लाइट के तारों की मरम्मद .कर टाइट करें विभाग द्वारा छाबड़ा एवं ग्रामीण क्षेत्र में लाइट के तार बहुत नीचे तक लटके हुए हैं विद्युत विभाग प्रशासन उनको ठीक करें एवं विद्युत विभाग के लाइनों में पेड़ पौधे से नजदीक लगी हुई है उन पेड़ पौधों को भी विद्युत विभाग लाइट की मरम्मद करते वक्त उनकी टहनियों को हटाए कई बार गंभीर हादसे होते-होते बच गए विभाग द्वारा जूली हुई लाइनों को अति शीघ्र ही ठीक करें जहां-जहां DP लगी हुई है जहां तार फेंसिंग नहीं हो रही है वहां पर तार फेंसिंग करें जिससे कि किसी भी जानवर का चिपकने का डर नहीं रहे हैं सबसे बड़ी आपात जब हो जाती है जब घटना घट जाती है विद्युत विभाग अपने कार्य शैली को ध्यान में रखते हुए विद्युत की लाइनों को ठीक करें तारों की ऊंचाई बढ़ाएं जहां पर तार लटक रहे हैं उनको ठीक करें बार-बार लाइट जाने का भी पुख्ता इंतजाम करें