00″>आज समस्त ग्राम खाकरा, परोलिया ग्राम वासियों की समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी जी से मिल कर रात्रि की बिजली को दिन में करवाने को लेकर चर्चा हुई बिजली विभाग के JEN साहब ने हमारे बात गहनता से सुन कर तुरन्त लाइनमैन से बात कर कर बिजली फिटर में बदलाव किया है इसके लिए में बिजली विभाग के JEN साहब जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं फिटर 1 दिन रात 1 दिन दिन में बिजली देने पर सहमति बनी समस्त ग्रामवाशी खाकरा, पारोलिया मोजूद सतीश मालव धाकड़ छात्रसंघ प्रतिनिधि छबड़ा विमल नागर, बबलेश मालव, बाबूलाल, राधेश्याम डायरेक्ट साहब, अशोक, मनीष, ज़ाकिर, सत्यनारायण, रामदयाल शेखावत जी, सोनू, जितेंद्र, गिरीश मेंबर, पहलाद, पवन, केवल नागर, धन्नालाल,रामदयाल, नन्दलाल, सुरेन्द्र, मुकेश, और समस्त ग्रामवासी मोजूद रहे