आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में घाटाखेड़ी शक्तिकेन्द्र के बूथ 217 सेमला की बूथ समिति ने भाजपा के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय,तथा भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई अमर रहे के नारों के साथ गांव में फेरी निकाल कर पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड़ की अगुवाई में हर घर भाजपा का झण्डा फहरा कर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आज रामनवमी है,और भगवान राम के परम भक्त हनुमान है,वक्ता ने हनुमान के कामों का उदाहरण देकर भाजपा की कार्यशैली का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा हनुमानजी की तरह काम करती है और सबकी मदद करने की कोशिश भी करती है।
भाजपा हनुमानजी से प्रेरणा लेती है: ‘हनुमानजी सब कुछ कर सकते हैं, सबके लिए करते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते। यही भाजपा की प्रेरणा है। एक और प्रेरणा है। जब हनुमानजी को राक्षसों का सामना करना पड़ा तो वो कठोर हो गए। जब भ्रष्टाचार, परिवारवाद, कानून-व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है.मां भारती को मुक्त कराने के लिए।
हनुमानजी का पूरा जीवन देखें तो उनके भीतर की संकल्पशक्ति हर प्रकार की सफलता में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है। “कौन सो काज कठिन जग माही, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं।” ऐसा कोई भी काम नहीं है, जो हनुमान नहीं कर सकते। लक्ष्मण पर संकट आया तो हनुमान संजीवनी पर्वत ले आए। भाजपा भी लोगों की समस्या हल करने के लिए ऐसा प्रयास करती रही है, करती रहेगी। राम काज किन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम।
इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष अशोक लोधा,बूथ संयोजक बुद्धिप्रकाश गौड़ बूथ बीएलए विनोद लोधा, सदस्य लेखराज सेन,रामराज लोधा, घनश्याम लोधा,छीतर सेन,दिलीप सेन,कालूराम लोधा,पवन मीणा,विशाल लोधा,गोलू राजपूत,नीरज लोधा,अंकित लोधा,नारायण सिंह,जितेंद्र लोधा,हरनारायण लोधा, भूरालाल लोधा, रामनारायण लोधा,अभिषेक मीणा,गोरधन लोधा, रामदयाल लोधा,राजेंद्र लोधा आदि बूथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments 1