छात्रा और उसकी मां ने प्लानिंग के तहत पहले शिक्षक को अपने घर पर एक जन्मदिन कार्यक्रम में इनवाइट किया फिर जैसे ही शिक्षक महोदय अपनी कार से वहां पहुंचे उनको चार-पांच लोगों के द्वारा अपहरण करके जबरन छात्रा के साथ संबंध बनवाए गए और उसकी वीडियो बना ली गई… फिर इस वीडियो से छात्रा ने सबसे पहले स्कूटी की मांग की शिक्षक ने स्कूटी दिला दी,उसके बाद 2 लाख मांगे शिक्षक ने 2 लाख दे दिए उसके बाद फिर 12 लाख मांगे शिक्षक ने 12 लख रुपए भी दे दिए उसके बाद फिर जैसे ही 25 लाख रुपए मांगे, शिक्षक सीधा धौलपुर कप्तान साहब के पास पहुंचा और जो घटना उसके साथ घटी उसने साफ-साफ बता दिया फिर कप्तान साहब के निर्देश पर तुरंत ही उस छात्रा एवं उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर “आन मिलो सजना” की सेवा दी गई उन्होंने सब साफ-साफ बता दिया और सारा पैसा एवं स्कूटी वापस कर दी… लेकिन कप्तान साहब ने इनको माफ नहीं किया सीधा गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया गया, और पूरे राजस्थान के व्हाट्सएप ग्रुप में इनकी फोटो को भेजकर सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया कि इस महिला की भविष्य में कोई भी रिपोर्ट ना लिखी जाए
राजस्थान पुलिस को दिल से बहुत-बहुत आभार #rajsthan