सत्यवीर जी मीना जगदीश जी जोशी संदीप पारेता आदि ने मिलकर 15,000 रुपये का सहयोग किया प्राप्त हुआ सहयोग राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के जिला संगठन मंत्री गुजरातसिंह भील जिला सहमंत्री प्रकाश चंद भील तहसील अध्यक्ष मदन लाल भील राम सिंह भील राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह गोपाल पारेता जनजाति सुरक्षा मंच तहसील सहसंयोजक प्रेम नारायण जनजाति युवा सह प्रमुख रणजीत सिंह मांगीलाल भील भील जमुना बाई भील पवन कुमार भील भगवानदास भील बाबूलाल भील आदि कि उपस्थित मे प्रतियोगिता परीक्षा के लिए श्री सरिता कुमारी भील एकलव्य संस्कार केंद्र पूर्व संचालिका गुराड़खेड़ा को दिए गए जिला संगठन मंत्री ने कहा है कि इस प्रकार की आवश्यकता की वजह से पढ़ाई में कहीं पीछे रही है तो कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे
राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद झालावाड़