भारतीय जनता पार्टी छबडा के कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल के नाम जरीये ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी छबडा को दिया जिसमे बताया कि गत दिनो राजस्थान के अलवर मे मासूम मूक बधिर बालिका के साथ हुए नृसंस गैंगरेप के घटना के आरोपियो को अभी तक भी नही पकडा गया। ये आरोपी कलयुग की संस्कृति मे पनप रही कामुक्त संस्कृति ने तो इन निशाचरो को भी पीछा छोड दिया। राजस्थान मे आये दिन ऐसी घटना घटित हो रही है और सरकार मूक दर्शक होकर इन घटनाओ को देख रही है। महिलाये व बालिकाये रात के समय अपने घरो से भी निकलना भी दुसवार हो गया है। इन घटनाओ को करने वाले आरोपियो के होसले बुलंद है। साथ ही कार्यकर्ताओ ने बताया कि छबडा नगर के अन्दर भी आये दिन चोरीयां हो रही है। दिन दहाडे लूटपाट की घटनाये हो रही है। सरेआम मोटरसाईकिल की चोरीया हो रही है। मगर आजतक भी प्रशासन द्वारा चोरो को एवं एक भी मोटरसाईकिल बरामद नही की गई है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल से मांग की है कि मासूम के साथ गैंगरेप करने वाले दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलावाई जाये एवं छबडा नगर के अन्दर आये दिन हो रही चोरीयो को तुरंत रोका जाये। इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि हिम्मतसिंह सिंघवी, नगर अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गेरा, देहात मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड, नगर महामंत्री हरिऔम गौड, भगवती वर्मा, बनवारी शर्मा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल नागर, पूर्व चैयरमेन भंवरलाल वर्मा, पूर्व सरपंच शिवचरण मीणा, राजमल मीणा, गजानन्द मीणा, रामस्वरूप, हजारी कुशवाह, रामकल्याण मीणा, यहहरिप्रसाद, लक्ष्मीचन्द, चन्द्रप्रकाश अहीर, पप्पू मीणा, राजभान अहीर, रामवीर अहीर, रामपाल अहीर, दीपकपाल, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।