बिग ब्रेकिंग न्यूज़ छबडा आज दिनांक 15 फरवरी को उपखंड अधिकारी मनीषा तिवारी द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास छबड़ा का निरीक्षण किया विद्यालय में कक्षा 12 की छात्राओं की गृह विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित हो रही थी छात्राओं द्वारा विषय से संबंधित प्रोजेक्ट बनाए गए उपकरण अधिकारी ने छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन किया एवं छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की विद्यालय के बाद उपखंड अधिकारी ने बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया छात्रावास में कुल 110 छात्राओं में से 93 छात्राएं उपस्थित थी अधिकारी ने छात्राओं से वार्तालाप कर जानकारी ली एवं छात्राओं के सहित व्यवस्थाओं को जांचा छात्राओं ने बताया कि उनको भोजन मेन्यू अनुसार दिया जा रहा है टॉयलेट के पाइप टूटे हुए थे उनको शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश हॉस्टल वार्डन को दिए एक कक्ष में पुराने आवश्यक विस्तार रखे हुए मिले जिनका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए हॉस्टल में लगी हुई को गरीमा पेंटी भी खुलवाई उसमें एक भी शिकायत पत्र नहीं मिला उपखंड अधिकारी ने खुलवाया एक भी शिकायत नहीं पाई गई अधिकारी ने छात्राओं को समझाया एवं छात्राओं को खेलकूद हेतु ट्रैकसूट शूज टी-शर्ट वितरित किए के समय हॉस्टल वार्डन मुकलेश
मीणा एवं बालिका विद्यालय के प्राचार्य सतनारायण लक्षकार उपस्थित रहे छबड़ा से राजमल मीणा की रिपोर्ट