छबड़ा की पावन धरा पर विशाल भव्य जनचेतना शोभायात्रा एवं एक विशाल आमसभा

छबड़ा की पावन धरा पर विशाल भव्य जनचेतना शोभायात्रा एवं आमसभा


अखिल भारतीय लोधा लोधी महासभा द्वारा छबड़ा के कृषि मंडी प्रांगण मैं विशाल भव्य जनचेतना शोभायात्रा आम सभा के साथ वीरांगना महारानी अवंतिबाई लोधा के जन्म उत्सव पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छबड़ा में विशाल जन चेतना शोभायात्रा में लगभग 15000 लोगों ने भाग लिया, विशाल यात्रा का आयोजन अखिल भारतीय लोधा लोधी महासभा एवं युवा महासभा एवं छात्र महासभा एवं आलोक संघ बारां द्वारा किया गया था, शोभायात्रा में नगर वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर के स्वागत सम्मान किया गया, कई जगह है नगर वासियों ने पेयजल व्यवस्था की और कई जगह शरबत पिलाया, इस प्रकार छबड़ा के प्रमुख मार्गों से भव्य जनचेतना शोभायात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि #विपिन_कुमार_लोधा (विधायक एटा सदर यूपी) राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधा लोधी लोध महासभा,कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहरथाना विधायक #गोविंद_प्रसाद_लोधा द्वारा की गई, कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन लोधा द्वारा किया गया, और भी अनेक समाज बंधु कोटा झालावाड़ बारां नाथद्वारा राजसमंद एवं मध्य प्रदेश से कई महासभा के पदाधिकारी मंचासीन रहे, विशाल जनचेतना शोभायात्रा एवं आमसभा में छबड़ा छीपाबड़ौद के समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,