दौसा, महवाः दौसा की महुआ थाना पुलिस ने मेवात की टटलू बाज गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से सोने की नकली दो ईंट और सौ सिक्के, साथ ही दो बाइक भी जप्त की है. आरोपी धोखाधड़ी की नियत से आए थे. पंद्रह लाख रुपए के बदले में साठ लाख रुपए का सोना जमीन से खोदकर निकाल कर देने की बात कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच किलोमीटर पीछा कर चार आरोपियों को दबोचा. लेकिन दो आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही ह गिरफ्तार आरोपी सिराजुद्दीन और मुबारिक अलवर जिले के निवासी हैं तो वहीं, साहिम और इकराम भरतपुर जिले के निवासी हैं. महवा डिप्टी एसपी बृजेश कुमार ने बताया चूरखेड़ा गांव निवासी अजय कुमार मीणा ने सूचना दी थी कि 6 लोग हैं जो उसके खेत से सोना निकालने की बात कह रहे हैं. साथ ही पंद्रह लाख के बदले साठ लाख रुपये का सोना निकाल कर देने का भरोसा दे रहे हैं, ऐसे में यह ठगी की नियत से आए हैं.