छबड़ा – विद्या भारती चितौड़ प्रान्त के तत्वाधान में संकुल प्रमुखों का तीन दिवसीय सत्रारम्भ वर्ग आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। जिसमें विद्या भारती के बारां जिले के कुल 48 संकुल प्रमुखों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमृतलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय प्रांत स्तरीय संकुल प्रमुख वर्ग का समापन शनिवार को दोपहर एक बजे विद्या मंदिर के सभागार हुआ।समापन समारोह के मुख्य वक्ता नवीन कुमार झा प्रांत निरीक्षक रहे तथा अशोक कुमार भार्गव स्थानीय समिति अध्यक्ष द्वारा की गयी। समारोह में अतिथि परिचय जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा ने प्रस्तुत किया। मंगल तिलक श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियो का स्वागत किया गया।
बैठक में शिशु वाटिका की शैक्षिक व्यवस्थाएं इनके माध्यम से शिक्षण क्रियाकलाप आचार्यों का प्रशिक्षण,कौशल विकास की गतिविधि, प्राथमिक शिक्षा में गतिविधि आधारित शिक्षण,खेलकूद,विज्ञान मेला,संस्कृति महोत्सव,बौद्धिक प्रतियोगिताएं,छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी,आदर्श विद्यालय के बिंदुओं का क्रियान्वयन,आधारभूत विषयों को समय विभाग चक्र में स्थान एवं इनकी क्रियान्वित,विद्यालय का वार्षिक पंचांग आदि विषयों का प्रतिपादन हुआ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप नवीन तकनीकी एवं नवाचार आधारित शिक्षण कार्यो पर जोर देने की बात पर विचार किया गया। प्रांत सचिव किशनगोपाल कुमावत ने विद्या भारती के पांच आधारभूत विषयो की क्रियान्विति व उसके परिणामो एवं आनंददायक शिक्षण पर चर्चा करते हुये कहा कि विद्या भारती का आचार्य 24 घण्टे अपनी सेवाएं देते है जिनके चिंतन में उत्कृष्ट बालक के निर्माण का चिंतन चलता रहता है।बालक का समग्र विकास विद्या भारती का मुख्य लक्ष्य है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश शर्मा संकुल प्रमुख कोटा ने किया। यह जानकारी वर्ग मीडिया प्रभारी सुरेश द्वारा दी गई