छबड़ा: मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा प्रेम सिंह मीणा के नेतृत्व ओर मार्गदर्शन तथा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी बारां के आदेशानुसार पिछले 4 दिनों से चल रहा पांच दिवसीय गैर आवासीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मेंटॉर टीचर प्रशिक्षण का 9 दिसंबर,2022 शुक्रवार होगा समापन।गतिविधि प्रभारी संदर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर एवं चिंकी गालव के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बमोरा में पिछले 5 दिनों से चल रहे गैर आवासीय प्रशिक्षण में ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मेंटॉर टीचर में 109 विद्यालयों के मेंटर टीचर और उनके साथ समन्वित इतने ही 109 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया था प्रशिक्षण में दोनों मिलाकर 200 शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से अब तक भाग लिया। प्रशिक्षण में विनोद कुमार मालव,भूपेंद्र शर्मा,मीना गर्ग,जितेंद्र चंदेल,महेंद्र कुमार राणा प्रशिक्षण दे रहे है।शिविर व्यवस्था प्रभारी के रूप में रामचंद्र पूनियां,बलराज सिंह,पूरण चक्रधारी शिविर की व्यवस्था देख रहे है गुरुवार को शिविर का निरीक्षण संदर्भ व्यक्ति चिंकी गालव द्वारा किया गया।गुरुवार को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षार्थियों को कैलेंडर गतिविधि एवं मेंटॉर टीचर को जिम्मेदारी व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया भोजन सत्र के बाद समूह में आवश्यक गतिविधियों आधारित प्रशिक्षण भी दिया गया।