छबड़ा क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री चौथ माता मंदिर परिसर पाली में लगने वाले तीन दिवसीय धार्मिक मेला का आज भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ । कलश यात्रा में माताओं एवं बहिनों व छोटी-छोटी कन्याओं द्वारा कलश रखे गए, जिससे कलश यात्रा का दृश्य मनमोहक हो गया।कलश यात्रा धींगाराड़ी ग्राम से श्री चौथ माता मंदिर, पाली तक निकाली गई जिसमें ग्राम के सभी निवासियों ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। रास्ते में जगह -जगह धींगाराड़ी ग्राम के नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।भव्य कलश यात्रा के बाद मेले का विधिवत उद्घाटन पुलिस थाना पाली के थाना अधिकारी राधा किशन जी द्वारा किया गया ।मेला उद्घाटन ध्वजारोहण के साथ किया गया ।ध्वजारोहण के समय मेला संरक्षक गिरधार गोपाल गुरूजी,मेला समिति के अध्यक्ष करण सिंह गुर्जर खालखपुरा एवं हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व आर. एस. एस. प्रचारक व मेला समिति महासचिव रूप सिंह बापचा रहे । इस दौरान मेला समिति के सभी सदस्य एवं आसपास के सेंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूरण सिंह लोधा
प्रचार प्रमुख ,मेला समिति पाली