भंवरगढ़. कस्बे के सांवरिया सेठ भगवान के भव्य मंदिर पर शिवालय नवयुवक मंडल द्वारा भगवान सांवरिया सेठ के चांदी के मुकुट कमरपट्टिक व चरण पादुकाएं चढ़ाई गई। चंदेल समाज के अध्यक्ष परमानंद चंदेल ने बताया कि धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा के रूप में समाज बंधुओं के साथ सांवरिया सेठ प्रांगण पहुंचे। विधि विधान से भगवान को मुकुट व चरण पादुका व कमर पट्टिका धारण कराई गई। इस दौरान चंदेल समाज ने कस्बे के सतराम बाग से एक शोभायात्रा निकाली। इसके बाद प्रसादी वितरण की गई। शिवालय नवयुग मंडल के अध्यक्ष सोनू प्रजापति, कोषाध्यक्ष महेश चंदेल तथा नवयुवक मंडल का इसमें सहयोग रहा।