सारथल जिले के छबड़ा तथा सारथल पुलिस थाने की टीम ने संयुक्त रूप से रविवार देर रात परवन नदी की पुलिया के समीप नाकाबंदी कर दो युवकों के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद की। बाद में इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया की छबड़ा पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सारथल थानाधिकारी महावीर किराड व टीम ने देर रात्रि परवन नदी की पुलिया के पास मुस्तैदी से नाकाबंदी करते समय तस्करों को दबोचा। जिसमें राहुल लोढा निवासी महुआ खोह व बबलू लोढा निवासी महुआ खोह थाना अकलेरा जिला झालावाड़ के कब्जे से कुल 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर तस्करी में काम में ली गई एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद तस्करों से स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।