पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
गुना जिले की फतेहगढ़ पुलिस ने 5 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान की ओर से बाइक पर डोडा चूरा लेकर आ रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर जब उन्होंने बाइक वापस घुमाकर भागने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जब्त किए गए डोडा चूरा की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
फतेहगढ़ थाना पुलिस ने एसपी अंकित सोनी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी के तहत गुरुवार देर रात फतेहगढ़-छबड़ा रोड पर हमीरपुर गांव की नर्सरी के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी राजस्थान के छबड़ा की तरफ से एक बाइक (MP08 MT 2713) पर दो लोग आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक घुमाकर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने दौड़ लगाकर उन्हें पकड़ लिया।
एक पंजाब का, दूसरा आरोन का रहने वाला
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रविंद्र सिंह तोमर (41) निवासी गुलाबगंज, आरोन और सुखबिंदर सिंह सिख (60) निवासी अमृतसर, पंजाब बताया। सुखबिंदर वर्तमान में बीलाबावड़ी गांव के एक ढाबे पर रहता है। तलाशी लेने पर उनके पास रखे प्लास्टिक के कट्टे में 5 किलो डोडा चूरा मिला।
डोडा चूरा और बाइक जब्त, NDPS एक्ट में केस
पुलिस ने 50 हजार रुपए कीमत का डोडा चूरा और तस्करी में इस्तेमाल हो रही 50 हजार की बाइक जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ फतेहगढ़ थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एसआई जयनारायण शर्मा और उनकी टीम की अहम भूमिका