जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारां अभिषेक अंदासु ने बताया कि 
आगामी विधानसभा उप चुनाव को मध्यनजर रखते हुए अवैध हथियार, मादक पदार्थ, जुआ, सटटा के विरूद्ध कार्यवाही करने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान राजेश चौधरी अति०पुलिस अधीक्षक बारां व श्री विकास कुमार वृताधिकारी वृत छबडा के निर्देशन, श्री राजेश खटाना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा के नेतृत्व मे श्री धर्मेन्द्र गालव हैड कानि 466 मय जाप्ता द्वारा दौराने गस्त चैकिंग व नाकाबन्दी के दौरान दिनांक 09.10.2025 को चांचौडा तिराहा पुलिया के पास चांचौडा में आने जाने वाले वाहनों एवं राहगीरों की सघनता से चैकिंग की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी देहरी की तरफ से एक मोटरसाईकिल आती हुई दिखाई दी जिसके चालक को हाथ का ईशारा देकर रोकना चाहा तो मोटरसाईकिल चालक व उसके पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाईकिल को रेलवे पटरीयों की तरफ कच्चे रास्ते पर उतारकर ले जाने लगा जिन्हे बमुश्किल हमराही जाप्ता की मदद से घेरा देकर मोटरसाईकिल स्पलैण्डर रजि० नम्बर RJ28ES1119 चालक को डिटेन कर नाम पूछा तो अपना नाम नवीन कुमार पुत्र श्री शंकरलाल जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी नलका थाना कोतवाली बारां जिला बारां राज० का होना बताया व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल उर्फ रेपर पुत्र घनश्याम जाति ऐरवाल उम्र 24 साल निवासी कोटा रोड गांधी कोलोनी थाना कोतवाली बारां राज० का होना बताया जिनकी तलाशी ली तो अभियुक्त राहुल उर्फ रेपर के कब्जे से एक देशी कट्टा व मुल्जिम नवीन कुमार के कब्जे से दो जिंदा कारतूस मिले। जिस पर देशी कट्टा व जिंदा कारतूस मय मोटरसाईकिल को जप्त किया गया एवं अभियुक्तगण के विरूद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
मुल्जिम राहुल उर्फ रेपर के खिलाफ पूर्व में अवैध मादक पदार्थ एंव बलातसंग का प्रकरण पंजिबद्ध है। अभियुक्तगण द्वारा अवैध हथियार देसी कटटा मय कारतूस खरीदने व अपराध में संलिप्त अन्य आरोपीयों के सम्बंध में गहनता से अनुसंधान जारी है
टीम-1. श्री राजेश खटाना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा,
2 श्री कृष्ण कुमार सउनि (अनुसंधान अधिकारी)
3 श्री धर्मेन्द्र गालव हैड कानि 466
4 श्री महेशपाल कानि0 55
5. श्री रणवीर कानि० 13
6. श्री ओमप्रकाश कानि 1457
7. श्री हीरसिंह कानि 1151
8 श्री नन्दकिशोर कानि 1456
9 श्री गोविन्द सिंह कानि 1375