


हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 16वीं ओपन लेदर बॉल ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मैच खेले गए क्लब प्रवक्ता पूर्व पार्षद खालिद राणा ने बताया की पहला मैच श्रेष्ठ अकैडमी कोटा और स्प्लेंडर क्रिकेट क्लब छबड़ा के बीच खेला गया स्प्लेंडर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 80 रन बनाए कुणाल ने 26 तथा शुभम ने 25 रनों का योगदान दिया कोटा के निक्की ने दो विकेट लिए जवाब में श्रेष्ठ अकैडमी कोटा ने 8 ओवर में दो विकेट खो कर 81 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
दिन का दूसरा मैच टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल साईं अकेडमी गुना और कैप्टन अकेडमी के बीच खेला गया गुना टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 18 ओवर तक ऑल आउट होकर 101 रन बनाए बल्लेबाज प्रशांत ने 44 और राहुल ने 16 रनों का योगदान दिया कैप्टन अकेडमी के गेंदबाज अमन राजावत ने तीन विकेट और श्रवण ने दो विकेट लिए 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैप्टन अकेडमी ने 14 वें ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया तथा सेमीफाइनल में जगह बनाई कैप्टन अकेडमी के बल्लेबाज देव ने 50 तथा अमन राजावत ने 20 रन बनाए सुनील तथा दीनू ने एक एक विकेट लिया अमन राजावत को मैन ऑफ द मैच दिया गया मैच के मुख्य अतिथि पत्रकार देवेंद्र बुनकर जमील अहमद मधुरेश सोनी श्याम सुंदर यादव राजमल मीणा आदि थे
अतिथियों का स्वागत शफीक पठान राज मोहम्मद मंजूर ठेकड़ार रईस अहमद प्रगति लोकेश यादव ने किया
चौधरी कंस्ट्रक्शन के तोसीफ खान द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जा रहा है
मैचों की कमेंट्री डॉक्टर ताहिर खान आजाद मीणा मुकेश सेन की स्कोरिंग सोहेल परवेज और सलमान ने की अंपायरिंग राजा खान और काजू ने की










