

छबड़ा — विद्या भारती द्वारा संचालित मदनलाल भवानीशंकर गुप्त बालिका आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित प्रथम तल के लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन रविवार, 18 जनवरी 2026 को किया जाएगा।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार भार्गव एवं सचिव श्री नरेंद्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गरिमामय समारोह में राष्ट्रीय कथा वाचक सुश्री प्रियंका भारती का प्रेरक सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया होंगी।
समारोह की अध्यक्षता दुष्यंत सिंह, सांसद बारां–झालावाड़ द्वारा की जाएगी। मुख्य वक्ता के रूप में शिवप्रसाद अखिल भारतीय मंत्री विद्या भारती उपस्थित रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रताप सिंह सिंघवी, विधायक छबड़ा, सहभागिता करेंगे।
इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग ने बताया कि विद्यालय के भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा तथा नव निर्मित प्रथम तल का विधिवत लोकार्पण संपन्न होगा। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे, बालिका आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनोरमा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।








