*छबड़ा विधायक श्री प्रताप सिंह सिंघवी ने जनसंपर्क 
कार्यक्रम के तहत आज हरनावदा शाहजी में ग्राम पंचायत भवन पर जनसुनवाई कर आमजन व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।* *शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए और बताया कि खरीफ फसल खराबे का मुआवजा जल्द किसानों के खातों में आएगा। इसके बाद मनोहरथाना व फूलबड़ोद मार्ग पर निर्माणाधीन पुलियाओं का निरीक्षण किया, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। अंत में बोरखेड़ी गांव में IIFL सखियों की बाड़ी केंद्र पर बच्चों को स्वेटर, जूते-मोजे वितरित किए।*








